(स्पोर्ट्स डेस्क): बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि 'फिलहाल लीग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। इसके बाद हम हालात का जायजा लेंगे और फैसला करेंगे।' इसके लिए बोर्ड अलग से कार्यक्रम जारी करेगा। अब आज से अगले एक हफ्ते तक आईपीएल सीजन 18 का कोई मैच नहीं खेला जाएगा. बोर्ड ने केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों से सलाह के बाद यह फैसला लिया है. आज से आईपीएल के मैचों पर रोक लग गई है. सीजन के बाकी मैच कब होंगे इस बारे में बोर्ड ने कुछ भी नहीं बताया है. टूर्नामेंट में खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ियों ने मौजूदा हालातों को देखते हुए चिंता जताई थी. इसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका माकूल जवाब भारतीय सेना दे रही है.

#IPL2025Suspended #IPL #BCCI,