(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है, टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बॉलिंग चुनी. भारतीय टीम ने पहले दिन 359 रन बना दिए हैं. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शुभमन गिल 127 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत 65 बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 91 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. राहुल 42 के स्कोर पर जो रूट को कैच थमा बैठे, जिनके टेस्ट करियर का यह 209वां कैच रहा. साई सुदर्शन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे, लेकिन अपने पहले मैच में खाता तक नहीं खोल पाए. यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 129 रन जोड़े. बता दें कि जायसवाल इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले कुल 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल अब भी 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए हैं। यह इंग्लैंड में पहले दिन भारत द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। भारत ने इंग्लैंड में जून 1932 में पहला टेस्ट खेला था। तब से लेकर गुरुवार तक इंग्लैंड में किसी टेस्ट के पहले दिन भारत का सर्वश्रेष्ठ टोटल सात विकेट पर 338 रन का था, जो टीम इंडिया ने 2022 में एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन बनाए थे। 93 साल में पहली बार भारत ने इंग्लैंड में किसी टेस्ट के पहले दिन 350 रन का आंकड़ा पार किया। 

ऋषभ पंत इसी के साथ टेस्ट में 3000 रन और गिल ने 2000 रन पूरे कर लिए। पंत ने 76 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। विकेटकीपर बल्लेबाजों में सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट ने ही 3000 रन बनाने के लिए उनसे कम पारियां खेली थीं। गिलक्रिस्ट ने ऐसा 63 पारियों में किया था। गिल टेस्ट में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय हैं। हेडिंग्ले में उनकी नाबाद 127 रन की पारी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 

#INDvsENGDay1 #INDvsENG #ICC #BCCI #YashasviJaiswal #ShubhmanGill,