डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा की !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों से जारी जंग आखिरकार बंद हो गई हैं . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर कराने का दावा किया हैं . मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य पूर्व में प्रभावशाली अल थानी फैमिली के सदस्य और कतर के प्रधानमंत्री अमीर शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी की मध्यस्था से ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर संभव हुआ हैं. कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने सीजफायर में अहम भूमिका निभाई, क्योंकि युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला ईरान इसके लिए राजी नहीं था. कतर का अल थानी परिवार दुनिया के पांच सबसे अमीर परिवारों में से एक है. उनके अनुरोध को ईरान के नेता टाल नहीं सके. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की भी इसमें सहमति लेने के बाद इसे सार्वजनिक किया गया. ईरान ने मिडिल ईस्ट में तनाव कम कराने के लिए कतर का धन्यवाद कहा है. ईरानी उप विदेश मंत्री ने क्षेत्र में तनाव कम करने में मदद के लिए कतर के प्रति आभार व्यक्त किया है. संघर्ष विराम के बाद इस्राइली सरकार ने एक बयान जारी किया। इसमें इस्राइल ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई। इसमें रक्षा मंत्री, आईडीएफ चीफ-ऑफ-स्टाफ और मोसाद के निदेशक शामिल थे। बैठक में बताया गया कि इस्राइल का ऑपरेशन राइजिंग लॉयन सफल रहा। इस्राइल ने अपने ऊपर से दोहरे अस्तित्वगत खतरे को हटा दिया है। इन दोनों देशों के बीच पिछले 12 दिनों से युद्ध चल रहा था.
#Israel-IranWar #USIsraelIranWarNews #Israel-IranCeasefire,







