शिवसेना शिंदे गुट ने सागर रघुवंशी को युवासेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड किया घोषित
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखण्ड के युवा नेता सागर रघुवंशी को शिव सेना शिंदे गुट ने युवासेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड घोषित किया हैं. जिसके लिए सागर रघुवंशी ने अचानक से मिले इस दायित्व हेतु शिव सेना एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र एवं श्रीकांत शिंदे, सांसद कल्याण सिट, शिव सेना एवं राष्ट्रीय सचिव संगठन कैप्टन अभिजीत अंडसुल एवं विशेष आभार राष्ट्रीय सह समन्वयक अशोक कुमार एवं उत्तराखंड राज्य प्रमुख देवेंद्र प्रजापति का हृदय से आभार व्यक्त किया है.
उत्तराखण्ड के युवा नेता सागर रघुवंशी 2010 से शिव सैनिक हैं 2015 में युवा सेना से महानगर प्रमुख देहरादून बने 2017 में युवा सेना प्रदेश उपाध्यक्ष बने 2019 में प्रदेश प्रचारक शिव सेना बने उन्होंने कई पदों पर रहकर संगठन के हित में कार्य किये है.. सागर रघुवंशी ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु समय भाव से जो योगदान दिया उसी के प्रतिस्वरुप शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्य प्रमुख युवा सेना का दायित्व सौंपा गया जिसके लिएसागर रघुवंशी ने सभी अपने वरिष्ठ शिव सेना के मित्र गणों का आभार व्यक्त किया एवं अस्वर्थ किया कि युवा सेना उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों में एवं सभी स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक अपने कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि एक साल के भीतर पूर्व कर लेगी।
#Shivsena ##Dehradunnews #Uttarakhandnews,







