ओवल में बजा टीम इंडिया ड़ंका, 6 रनों की ऐतिहासिक जीत
(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचते हुए ओवल में शानदार प्रदर्शन कर 6 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे कम रनों के अंतर से आई जीत है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर छूटी. ओवल में मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने थे और भारत को 4 विकेट की दरकार थी. मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करके टीम इंडिया को मैच में जीत दिला दी. भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया. टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार जीती थी. इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और भारत को सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए ओवल में जीत हासिल करनी थी. उसने रोमांचक मुकाबले में जोरदार जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया. शुभमन गिल की अगुआई में एक युवा टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन है।
भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी और इंग्लिश टीम ने 23 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और 373 रन की कुल बढ़त हासिल की और 374 रन का लक्ष्य रखा। यशस्वी जायसवाल ने 118 रन की पारी खेली। अपनी 164 रन की पारी में उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, आकाश दीप के 66 रन बहुमूल्य साबित हुए। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर समाप्त हुई। ओवल टेस्ट में एक तरफ मोहम्मद सिराज ने लीड करते हुए 9 विकेट लिए, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पूरा सपोर्ट देते हुए मैच में कुल 8 विकेट लिए.
#BCCI #ICC #Teamindia #IndiavsEnglandTestSeries #IndiavsEngland #INDvsENG5thTest,







