खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आखिरकार भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. श्रीनगर के हारवन के जंगल क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से एक M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और दो AK सीरीज की राइफलें बरामद हुई हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के 97 दिन बाद सेना और सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस बात की तफ्तीश कर रही हैं कि क्या मारे गए आतंकवादी पहलगाम हमले में भी शामिल थे। शुरुआती जांच के आधार पर माना जा रहा है कि इस कड़ी में कोई बड़ा सुराग मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में इसी इलाके में एक संदिग्ध कम्युनिकेशन सिग्नल डिटेक्ट किया गया था। जांच में यह सामने आया है कि जो डिवाइस इस बार आतंकियों के पास मिली है, वह काफी हद तक उसी तरह की है जैसी डिवाइस हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए आतंकवादियों के पास पाई गई थी। इस ऑपरेशन का नाम रखा गया 'ऑपरेशन महादेव'. इस मिशन में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी मारे गए हैं, जिनमें एक सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा भी शामिल था. यह वही आतंकवादी है, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. 

#OperationMahadev #Operationsindoor,