खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार की सुबह जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि 41 वर्षीय आरोपी गुजरात के राजकोट जिले का रहने वाला है। उसने अपना नाम राजेश खिमजी सकारिया बताया। प्राथमिक जांच से पता चला है कि सीएम के सिर और कंधे में चोट आई है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने हमले से पहले रेकी की थी. वहीं दिल्ली बीजेपी ने थप्पड़ मारने के दावे को खारिज किया है. 
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हर बुधवार जनसुनवाई करती हैं। बुधवार सुबह सात बजे से सीएम जनसुनवाई कर रहीं थीं। इसमें दिल्ली के लोग अपनी शिकायतों और फरियाद लेकर आए हुए थे। मुख्यमंत्री एक फरियादी के पास खुद ही पहुंचती हैं। सुबह करीब आठ बजे आरोपी मुख्यमंत्री के पास पहुंचा। उसने कागज दिए और मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। रेखा गुप्ता हर महीने की पहली और तीसरी बुधवार को सुबह आठ बजे से जन सुनवाई करती हैं. आरोपी ने सीएम के सरकारी बंगले और शालीमार बाग स्थित निजी घर की रेकी की थी. दो दिनों से वो दिल्ली में था और एक रात सिविल लाइंस में बिताई.

#RekhaGuptaAttack #DelhiCM #Delhinews #RekhaGupta,