खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 10 बजे से संसद भवन में जारी है. यह वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. है.जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को, मानसून सत्र के पहले दिन, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस चुनाव में सत्ताधारी दल एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष गठबंधन इंडिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।  
उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला। वही कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मतदान किया हैं वही लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान कांग्रेस के अन्य सांसद भी उनके साथ दिखे. उपराष्ट्रपति पद के लिए जारी चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मतदान किया।

#VicePresidentElection2025 #VicePresidentElection #Indianews ,