(स्पोर्ट्स न्यूज़): भारत ने यूएई को नौ विकेट से रौंदकर एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की हैं . दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने मेजबान यूएई के खिलाफ मुकाबले में एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने केवल 27 गेंदों में ही 58 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं शुभमन गिल 9 गेंद में 20 रन पर और सूर्यकुमार यादव 2 गेंद में 7 रन पर नाबाद लौटे. यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत ने इस तरह एशिया कप टी20 में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। उसने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। टीम ने इससे पहले 2016 में यूएई के खिलाफ 59 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की थी, लेकिन टीम ने अब 93 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम लगातार विकेट खोती रही और कभी भी मैच में नहीं दिखी. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव स्टार गेंदबाज रहे, जिन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने अपने 2.1 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. कुलदीप के अलावा शिवम दुबे ने भी 7 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इससे यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में महज 57 रनों पर सिमट गई. कुलदीप को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में दो अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है और उसका नेट-रन रेट +10.483 का हो गया है.

#Cricket #Teamindia #BCCI #INDvsUAE #AsiaCup2025,