IND vs PAK: सूर्यकुमार ने दिखाई पाकिस्तानियों को औकात, सेना को की जीत समर्पित
(स्पोर्ट्स न्यूज़): रविवार को खेले गए एशिया कप के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से न हाथ मिलाया और न ही बातचीत की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. पूरे मैच में टीम इंडिया हावी रही, और जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधा ड्रेसिंग रूम चले गए. पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड पर इंतजार करते रह गए, लेकिन भारतीय प्लेयर्स आए ही नहीं और ड्रेसिंग रूम भी बंद कर लिया. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी जैसे ही भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए आगे बढे भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया गया। यह सांकेतिक बहिष्कार अब चर्चा का विषय बन चुकी है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पाकिस्तान को आईना दिखाया। उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि उनकी टीम पहलगाम हमलों में मारे गए लोगों के साथ है. उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है. प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि क्या पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना, खेल भावना के खिलाफ नहीं था? सूर्या ने इसके जवाब में कहा कि कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं. उन्होंने बताया कि ये टीम का निर्णय था, हम सिर्फ खेलने आए थे और हमने उन्हें जवाब दिया. सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'जब हम यहां खेलने आए थे, तभी टीम के तौर पर हमने फैसला ले लिया था। हम यहां सिर्फ खेलने आए थे। हमने मैदान पर करारा जवाब दिया। हम बीसीसीआई और सरकार के साथ हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी में कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। मैंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी यही बात कही। हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और एकजुटता जताते हैं। जैसा कि मैंने कहा, यह जीत हम उन बहादुर जवानों को समर्पित करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया। जैसे वे हमें प्रेरित करते हैं, हम भी उन्हें प्रेरित करने की कोशिश करेंगे जब भी हमें मौका मिलेगा।
भारत की इस जीत और हैंडशेक बॉयकॉट को क्रिकेट फैंस भारत का साफ संदेश मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुका है कि टीम इंडिया ने सिर्फ जीत ही नहीं हासिल की, बल्कि मैदान पर और बाहर दोनों जगह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन में नहीं आए. इसको लेकर टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बताया कि वह इस बात से निराश थे क्योंकि भारतीय प्लेयर्स हाथ मिलाने नहीं आए जबकि हम सभी ग्राउंड पर इंतजार कर रहे थे.
#SuryakumarYadav #IND vs PAK #Cricketnews #BCCI Asiacup2025 #Asiacup,







