Dehradun Cloudburst: देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही, सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड के कई हिस्सों में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। देहरादून में सहस्त्रधारा और माल देवता तथा मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं. देहरादून के मालदेवता में सौंग नदी का रौद्र रूप. जिसकी वजह से सड़कों के हिस्से बह रहे हैं. अब कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा में बादल फटा है. जिसके तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. देहरादून जिले के केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने निरीक्षण किया. उत्तराखंड की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम से जानकारी ली है. कुछ इसी तरह के हालात देहरादून में टपकेश्वर मंदिर के भी बने हुए हैं. टपकेश्वर मंदिर के नीचे से बहने वाली तमसा नदी भी रौद रुद्र में दिख रही है. बताया जा रहा है कि पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है.
राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। तेज़ बारिश के चलते करलिगाड़ नदी उफान पर आ गई, जिससे नदी किनारे बसे दुकानों और होटलों को भारी क्षति पहुंची। कई दुकानें बह गईं और दो होटल जमींदोज हो गए। सहस्त्रधारा मुख्य बाजार में मलबा घुस आया, जिससे दर्जनों वाहन दब गए और दुकानों को नुकसान पहुंचा।
#DehradunCloudburst #UttrakhandCloudburst #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







