44वाँ निःशुल्क नेत्रदान शिविर एवँ बाढ़ पीड़ितों हेतु भेजी दवाइयाँ
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : 45 वर्ष पुरानी उत्तराखंड की सोसायटी दून सिख वेलफर सोसायटी अपना प्रतिष्ठित 44वाँ निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर 14 सिंतबर को डोईवाला गुरुद्वारा लँगर हाल में प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक एवँ देहरादून में 16 एवँ 17 सितंबर को प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित कर रही है। सोसायटी की एक लम्बी यात्रा है जिसने अपने नेत्र जाँच शिविर 1981 से प्रारम्भ की जहाँ शिविर में ही जाँच, ऑपरेशन, ठहरने, खाने की व्यवस्था होती थी क्योंकि ऑपरेशन के पश्चात एकदम नही छोड़ा जाता था क्योंकि ऑपरेशन आज की तरह लेज़र विधि से नही होते थे। 44 वर्षो में सोसायटी ने एक नाम उत्तराखंड एवँ उत्तर प्रदेश के आसपास के जिलों में प्राप्ति किया है। इसका सबूत आज सचिव को मुरादाबाद से एक फ़ोन है जिसमें मरीज ने कैम्प के बारे मे पूछा। उसने बताया कि पिछले वर्ष एक आंख का ऑपरेशन हुआ था और इस बार दूसरी का कराना है। सोसायटी ने गुरु सिंह सभा के आह्ववान पर पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिये दवाइयां उनके माध्यम से प्रेषित की है ऐसा सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा ने अवगत कराया।
#Dehradunnews #Uttarakhandnews,







