रोहित ,विराट और गंभीर की तिकड़ी मैदान पर एक-साथ आई नजर
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. लम्बे समय बाद पर्थ वनडे से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर की तिकड़ी मैदान पर एक-साथ नजर आई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्तूबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा वनडे एडिलेड (23 अक्तूबर) और तीसरा और अंतिम मैच सिडनी (25 अक्तूबर) में आयोजित होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होगी, जो 29 अक्तूबर से शुरू होगी।
यह वनडे सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि यह विराट कोहली और रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। कोहली और रोहित दोनों ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर प्रैक्टिस सेशन भी शुरू कर दिए हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए भारत के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. अब शुभमन गिल वनडे टीम की कमान संभालेंगे. पर्थ वनडे से पहले रोहित शर्मा को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कड़ी ट्रेनिंग करते और विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते देखा गया, जो फैंस के लिए एक यादगार नजारा था. यह दौरा इस अनुभवी जोड़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दौरा हो सकता है.
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जयसवाल.
#India vs Australia 1st ODI #TeamIndia #AUSvIND #BCCI #Viratkohli #rohitsharma #ICC #cricketnews ,







