(बॉलीवुड डेस्क): 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने सिर्फ तीन दिनों में ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म अब 300 करोड़ की राह पर निकल चुकी है। 'कांतारा: चैप्टर 1' चौथी सदी में सेट है और यह 'कांतारा' की पवित्र और रहस्यमय धरती की कहानी दिखाती है. फिल्म में इसकी पुरानी कहानियां, पुराने झगड़े और खास घटनाएं दिखाई गई हैं. इसमें ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड जैसे कई कलाकार हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इस मूवी में जान डाल दी है.  फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 45.4 करोड़ कमाए।  इसके बाद फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और तीसरे दिन फिल्म ने 55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 61.5 करोड़ कमा लिए। रिलीज के पाचंवे दिन यानी सोमवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने   4.41 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अब तक 228.16 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है.

#KantaraChapter1 #KantaraChapter #Bollywoodnews #Entertainmentnews,