देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : आज दिनांक 29.10.2025 को राष्ट्रीय कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र से उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे एवं सांसद डॉ श्रीकांत शिन्दे और राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल साहब के आशीर्वाद से उत्तराखंड के कार्यवाहक राज्य प्रमुख के रूप में कुलभूषण राणा के नाम की घोषणा कर दी  गई है आज राष्ट्रीय कार्यालय से तीन घोषणाएं माननीय राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल साहब ने की है जिसमें कार्यवाहक राज्य प्रमुख कुलभूषण राणा और सह कार्यवाहक सागर रघुवंशी को और प्रदेश महासचिव अखिल स्वामी शर्मा को नियुक्त किया गया है पार्टी नेतृत्व ने कुलभूषण राणा को संगठन की मजबूती और राज्य भर में पार्टी के विस्तार की जिम्मेदारी सोपी है

#shivsena #Dehradunnews #Uttarakhandnews,