खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी बिहार में जनसभा करने पहुंचे. उन्होंने मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालटेन युग के लोग बिहार को बिजली नहीं दे पाएंगे. पीएम मोदी ने लालू यादव के शासन काल को जंगलराज करार दिया.  पीएम मोदी ने कहा कि आपकी इतनी भीड़ बता रही है कि इस बार फिर से एनडीए सरकार आने वाली है। बिहार में फिर से सुशासन सरकार आएगी। छठ महापर्व के बाद यह मेरी पहली जनसभा है। छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है। देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है। हमलोग छठ की गीत सुनकर भावविभोर हो जाते हैं। एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के छठ पूजा वाले बयान पर भी पीएम मोदी ने पलटवार किया। कहा कि राजद-कांग्रेस के लोगों ने छठी मैया का अपमान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा बिहार स्वाभिमान की धरती है। जिन लोगों ने छठ पूजा को गाली देने का काम किया है। बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। एनडीए और भाजपा की पहली प्राथमिकता ही बिहार का विकास है। पीएम मोदी ने कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज वालों की पहचान है। यह उनके साथियों की पहचान बन गई है। राजद और कांग्रेस वाले केवल अपने परिवार का भला करते हैं। 

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्यम, उद्योग चाहिए और इसके लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज चाहिए. जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का हो, वो क्या किसी उद्योग को जमीन देंगे. जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन्होंने रेल को लूटा वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या. जिन्होंने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वो कानून का राज ला सकते हैं. आज बिहार में रेल के इंजन बन रहे हैं. डेरी के बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं. मखाना दुनिया भर में जा रहा है. फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइट क्लस्टर, लेदर पार्क, आईटी पार्क ये सब हमारे बिहार की पहचान बन रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में करीब 40 हजार अपहरण हुए। राजद को न तब फर्क पड़ता था और न आज आपके सुख दुख से लेना देना है।

#PMModiRally #Biharelection #PMmodi #Indianews,