लखनऊ/खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के सहारनपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत होने से हर कोई दुखी हैं, जानकारी के मुताबिक सैयद माजरा निवासी महेंद्र सैनी के साले की गुरुवार रात मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह महेंद्र सैनी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। कार में महेंद्र, महेंद्र की पत्नी रानी देवी, बेटा संदीप (24), बेटी जूली (27), पोता (4 वर्ष), दामाद शेखर कुमार (28), साली का बेटा विपिन (20) और रिश्तेदार राजू सैनी (27) सवार थे। गांव से बाहर निकलते ही तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। धमाके जैसी आवाज के बाद पूरा इलाका दहल उठा। कार पल भर में पूरी तरह पिचक गई और अंदर बैठे सभी लोगों की दबकर मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए हरिद्वार के थाना भगवानपुर के गांव छांगामजरी निवासी शेखर अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उनके पिता की भी मौत हो चुकी है। इस हादसे में शेखर की पत्नी जूली और दो साल के बेटे अनिरुद्ध की जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि बजरी के नीचे दबने से 5 फीट की कार मात्र 2 फीट की रह गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने ब्रेक तो लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठा. परिवार कार में ही फंसकर तड़पता रहा. तीन क्रेन की मदद से डंपर हटाया गया, फिर कार की छत काटकर शवों को बाहर निकाला गया.  

#UPNews #Lucknownews #UttarPradesh #indianews,