देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में  23 नवंबर को गौतम कुंड मंदिर में शिव सेना उत्तराखंड की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा मुख्य रुप से उपस्थित रहे और जिसका संचालन प्रदेश उप प्रमुख सौरभ सिंह नेगी ने किया ।प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा ने गौतम कुंड मंदिर के महंत हेमराज महाराज को संरक्षक के रूप में और माधुरी नेगी को देहरादून महानगर उप प्रमुख और कमल शर्मा को प्रदेश संगठन सचिव और सूरज रावत को प्रदेश आईटी सेल सचिव और नितिन रावत को प्रदेश सोशल मीडिया सचिव और महिपाल सिंह बिष्ट को गढ़वाल मंडल उप प्रमुख और रजत कुमार को देहरादून महानगर सचिव और दीपेश शर्मा को गढ़ी कैंट विधानसभा उप प्रमुख के पद पर नियुक्त कर ज़िम्मेवारी सौंपी गई और उनसे आशा की गई कि ये अपने पद की गरिमा को समझ कर तन मन धन से शिवसेना में कार्य करेंगे और इनके साथ साथ दर्जनों शिव सैनिकों को भी शिवा सेना में सदस्ता कराई गयी ।


प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा ने बताया कि शिवसेना उत्तराखंड में उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे साहब और श्रीकांत शिंदे साहब और राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल साहब के आशीर्वाद से निरंतर वृद्धि कर रही है शिवसेना धरातल से जुड़े मुद्दों पर भी काम कर रही है और जल्दी ही शिवसेना पूरे उत्तराखंड में सभी पदों पर नियुक्तियां करेगी और शिवसेना का परचम लहराएगी। 


बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश संगठन सचिव मुकेश कुमार रावत प्रदेश सचिव पंडित नन्द किशोर मिश्रा, प्रदेश सचिव कृष्ण गुप्ता, जिला उप प्रमुख वैभव सिंह , राजपुर रोड विधानसभा प्रमुख राकेश रंजन , घड़ी कैंट विधानसभा प्रमुख रोहित ठाकुर शाखाप्रमुख 58 मोहित मिश्रा , छत्रपति शिवाजी शर्मा, अनिकेत, यशपाल सिंह, शिवम थापा, तुषार थापा, सुनील, अंशुल, वैभव, रितिक, विक्रम रावत, पंकज राणा, अंकुर ढोंडियाल, महेंद्र सिंह नेगी, दिनेश राणा, पंकज राणा, राहुल सिंह, नेहा ,सचिन पवार, प्रवेश अस्वल, दीपक शर्मा, यशपाल सिंह, शिव नेगी, निखिल पाल, दीपक शर्मा,सुभास कुमार ,गोतम कुमार ,सुन्दर सिंह,तुषार,सागर चौधरी, कुलदीप राणा ,उपस्थित रहे।

#shivsena #Dehradunnews #Uttarakhandnews,