शिवसैनिकों ने जिला अध्यक्ष रवि गैरोला के जन्मदिन को स्कूली बच्चों के साथ मनाया
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : शिवसेना के देहरादून जिला अध्यक्ष रवि गैरोला के जन्मदिन के अवसर पर शिवसैनिकों ने उमेदपुर देहरादून स्थित शासकीय स्कूल में बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाया, इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को हाथों के ग्लव्स, मफलर एवं पैटीज का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में सुमन गैरोला, दीपक पैन्यूली, आजाद गैरोला, अमन कुमार, अरुण गैरोला, सपना पैन्यूली, मीना गैरोला आदि अनेको शिवसैनिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

#Dehradunnews #Uttarakhandnews,







