राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल है. ऐसे में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें बुधवार की तुलना में 39 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में गिरते तापमान के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में मौसमी दशा अनुकूल रहने के चलते प्रदूषण लगातार तीन दिन से बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शनिवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी। हालांकि, रविवार को हवा के गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन, खांसी, खुजली, सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
#DelhiNCRNews #Delhi #Indianews,







