खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद के शीतकालीन सत्र में भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला, राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा के दौरान खादी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, देश के पहनावे में देश की झलक दिखती है। खादी देश की भावना है। हमारा देश 150 करोड़ लोगों से बना है। देश के सारे धागे एक जैसे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है। नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा। यह असहज करने वाला सत्य है। राहुल गांधी ने कहा कि सीईसी को कंट्रोल करने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा, "वह तस्वीरें यहां नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह चुनाव की चोरी का सवाल है. उन्होंने चुनाव आयोग पर प्रूफ के साथ अपने सीधे सवालों के जवाब नहीं देने के लिए चुनाव आयोग को घेरा और कहा, बिहार में एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट में एक लाख 22 हजार डुप्लीकेट फोटो छपी हैं. ऐसे कैसे रह गया. हमने हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी साबित की. राहुल गांधी ने कहा, चुनाव आयोग ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया. हरियाणा का चुनाव चुरा लिया गया. बिहार में एसआईआर के बाद 1.2 लाख डुप्लीकेट फोटो क्यों. डुप्लीकेट वोटर पर चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया. राहुल ने हरियाणा चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक ब्राजीलियन महिला का नाम 22 बार आया. इस तरह से चुनाव पर कब्जा कर लिया गया और इलेक्शन कमीशन के जरिए चोरी हुई. चुनाव सुधारों पर बहस पर चर्चा में राहुल ने आगे कहा कि सबसे बड़ा देश विरोधी काम जो आप कर सकते हैं, वह है वोट चोरी. क्योंकि जब आप वोट को खत्म करते हैं, तो आप इस देश के ताने-बाने को खत्म कर देते हैं, आप मॉडर्न इंडिया को खत्म कर देते हैं, आप इंडिया के आइडिया को खत्म कर देते हैं. जो लोग दूसरी तरफ हैं, वे देश विरोधी काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा बीजेपी लोकतंत्र को डैमेज करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है. सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया. मैं वहां बैठा था, एक तरफ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बैठे थे और दूसरी तरफ मैं. किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया. दिसंबर 2023 में नियम बदल यह प्रावधान किया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता. हमारा देश 150 करोड़ लोगों से मिलकर बना है. लेकिन यह लोग समानता में यकीन नहीं रखते हैं, यह महान्तशाही में यकीन रखते हैं और चाहते हैं कि वही शीर्ष पर रहें. 

#ParliamentWinterSession #WinterSession #RahulGandhi #RSS #indianews,