खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : फरीदाबाद में एक 28 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, लिफ्ट देने के बहाने दो युवकों ने चलती कार में 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ गैंगरेप किया. विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर सड़क किनारे फेंककर आरोपी फरार हो गए. महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. आरोप है कि दो घंटे से अधिक समय तक आरोपियों ने युवती को कार में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाया। दुष्कर्म के बाद देर रात लगभग 3 बजे महिला को एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास चलती कार से फेंककर आरोपी कार भगा ले गए। 
पीड़िता फरीदाबाद की ही रहने वाली है। पीड़िता की बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात लगभग साढ़े 8 बजे उनके पास बहन की कॉल आई थी। उसे बताया गया कि घर में मां से कहासुनी हो गई है और मैं अपनी सहेली के घर जा रही हूं। पीड़िता ने कहा था कि सहेली के घर से 2-3 घंटे में वापस आ जाऊंगी। देर रात लगभग 12 बजे युवती दो नंबर चौक से कल्याणपुरी तीन नंबर चौक तक जाने के लिए सवारी वाहन के इंतजार में थी। इस दौरान एक वैन आकर रुकी जिसमें दो युवक सवार थे। गभग दो घंटे तक आरोपी वैन को फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाते रहे। युवती ने विरोध भी किया, लेकिन आरोपियों से बच नहीं सकी। देर रात करीब 3 बजे आरोपियों ने एसजीएम नगर के राजा चौक स्थित मुल्ला होटल के पास युवती को चलती वैन से फेंका और निकल गए। सड़क पर गिरने से युवती के चेहरे व अन्य हिस्सों पर चोट लगी। उसके चेहरे पर टांके लगाए गए हैं। पुलिस ने बहन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(डी) (गैंगरेप), 323 (मारपीट), और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज हुआ है. क्राइम ब्रांच ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है और वैन बरामद कर ली है.

#FaridabadNews #indianews #Faridabadgangrape,