कैराना, खबर न्यू इंडिया। सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा की अवैध जमीन पर कैराना के भूरा स्थित सब्जी मंडी के सामने बाबा का बुलडोर चल गया। इस जमीन पर अवैध रूप से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन ने कब्जा कर रखा था। इतना ही नहीं भूमाफिया सरवर हसन ने जमीन पर कब्जा कर गेंहू की फसल उगाई थी। शामली के कैराना से विधायक नाहिद हसन के चाचा ने यहां पर अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम सभा की आठ बीघा की जमीन पर इस अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए जिला प्रशासन ने आज बुलडोजर चलवाकर कब्जा छुड़वाया। शामली के कैराना में समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के चाचा ने लम्बे समय से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। कैराना के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी परिसर के बाहर कैराना देहात की आठ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर विधायक के चाचा सरवर हसन ने खेती भी शुरू कर दी थी। मंगलवार को एसडीएम संदीप कुमार व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना के साथ तहसीलदार प्रियंका जायसवाल तथा कोतवाल अनिल कपरवान की मौजूदगी में उसके कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। जबसे योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की है, तभी से यह सिलसिला शुरू हो चुका है, अवैध निर्माण बिल्डिंगों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है, राज्य के कई जिलों में अवैध निर्माण युक्त इमारतों को तोड़ दिया गया है।