IPL 2022: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया
(स्पोर्ट्स डेस्क) : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरऔर राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने 170 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आरसीबी ने 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इस मुकाबले में राजस्थान ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. राजस्थान के लिए ओपनर खिलाड़ी जोस बटलर ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के जड़े. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों में 44 रन बनाए. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए. नवदीप सैनी के खाते में एक विकेट गया.
#bcci, #ipl2022, #indiancricketteam, #viratkohli, #ipl,






