(बॉलीवुड डेस्क)। एक्ट्रेस विभूति ठाकुर साइबर अपने बुरे दौर को याद करते हुए एक बताया कि, कैसे उनका फोन नंबर लीक हो गया था और इसके कारण उन्हें काफी लोगों की तरफ से सेक्सुअल बातें सुनने को मिली। साइबर सेल के मुताबिक, विभूति का नंबर ऑनलाइन लीक हो गया था जिसके बाद उन्हें कई लोगों की तरफ से गंदे मैसेज आने लगे। कई लोगों ने तो उनसे सेक्स की भी डिमांड की। भद्दे और अश्लील मैसेज किए गए जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने साइबर पुलिस का सहारा लिया और शिकायत दर्ज की। विभूति ठाकुर नंबर लीक होने से इमोशनली टूट गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कुछ पोस्ट किएं, जिसमें उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। विभूति ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, ” इस तरह मेरा नंबर प्रसारित किया गया है और मेरा व्यक्तिगत नंबर चारों ओर सोशल मीडिया पर फैल गया। जिससे मुझे अत्यधिक भावनात्मक परेशानी हो रही है। यह बहुत ही घटिया हरकत है। जो भी ऐसा कर रहा है वह बहुत शर्मनाक है।”