देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। नोएडा में पुलिस ने एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी अब भी फरार हैं। उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। उनके अलावा तीन और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की चार गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। श्रीकांत त्यागी के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया गया था. एफआईआर में सिर्फ श्रीकांत त्यागी का नाम है, महिला ने उस पर पौधे लगाकर जबरन कब्जे और बदसलूकी का आरोप लगाया है।  पुलिस के मुताबिक आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार  है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार खाक छान रही है. इसी क्रम में आरोपी श्रीकांत त्यागी की लोकेशन सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम को हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में भी मिली है. जिसके चलते पुलिस टीम ने ऋषिकेश पुलिस से संपर्क किया है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने नोएडा पुलिस टीम के क्षेत्र में आने को लेकर अनभिज्ञता जताई है. कोतवाल रवि सैनी का इतना जरूर कहना है कि नोएडा पुलिस ने आमद को लेकर फोन से संपर्क किया था. दावा है कि संपर्क किया जरूर गया था, मगर नोएडा पुलिस क्षेत्र में आई नहीं है. बता दें कि, फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी  को लेकर सांसद महेश शर्मा ने यूपी पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने 8 टीमें भी गठित की हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने में लगी हैं.

पुलिस ने धारा 354 यानी महिला से बदसलूकी के तहत मामला दर्ज किया है। सेक्टर-98 -बी के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी की तलाश में पुलिस नोएडा और आसपास के उसके संभावित ठिकानों पर रेड की गई थी, जिसके बाद अब से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी श्रीकांत के साथ उसकी पत्नी, ड्राइवर, कजन सहित मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. फिलहाल आरोपी श्रीकांत मोबाइल बन्द कर पुलिस की गिरफ्त से फरार है। श्रीकांत त्यागी की दो गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त की हैं। एक गाड़ी कल ही जब्त हो चुकी है और पुलिस दो आज लेकर गई है।