(स्पोर्ट्स डेस्क): एशिया कप में टीम इंडिया को सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने 182 रनों के लक्ष्य को 1 गेंद रहते हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दी। रोहित और राहुल दोनों ने शुरुआत से बड़े शॉट खेले और टीम के स्कोर को पांच ओवर तक 50 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम को पहला झटका 54 के स्कोर पर लगा। कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 62 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुल 20 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। यहां विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच सूर्यकुमार तेजी से रन बनाने के चक्कर में 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। शादाब खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए। पंत 12 गेंदों में 14 रन बना सके। हालांकि दूसरे छोर से विराट कोहली रन बनाते रहे। इसके बाद 131 के स्कोर पर भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां झटका लगा। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे पांड्या इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके। यहां से कोहली ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में भारत को छठा झटका लगा। दीपक हुड्डा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली 60 रन बनाकर आउट हुए। अंत में आखिरी दो गेंदों में रवि बिश्नोई ने लगातार दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को 181 तक पहुंचा दिया।