महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने देहरादून मालदेवता में बादल फटने से आई बाढ़ में प्रभावित महिलाओं व परिवारजनों से की मुलाकात
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने सरखेत देहरादून में बादल फटने से आयी आपदा से प्रभावित परिवारों से मिलने मालदेवता स्थित विद्यालय में पहुंची। वहां महिला आयोग की अध्यक्षा ने पीड़ित महिलाओं व लोगो को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।

महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल इस आपदा में हताहत हुए लोगो के परिजनों के घर पर जाकर भी पीड़ितों से मुलाकात की।

महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने पीड़ित महिला को मिलकर उनकी परेशानी व समस्याओं को सुना। महिलाओं के द्वारा उन्हें विस्थापित करने के निवेदन पर आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि वह मुख्यमंत्री, मंत्री गणेश जोशी से भी उनके जल्द पुनर्वास व रोजगार के लिए बात करेंगी। इस अवसर पर साथ में अनुराधा वालिया व अंजू बलूनी सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।








