प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘‘कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की’’ चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी उपस्थित रहे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो योगदान दिया है वह हम सब के लिए प्रेरणादाई है। भारत की वर्तमान विकास यात्रा का शुभारम्भ अविनाशी काशी से हम देख सकते हैं। वह काशी के सांसद के रूप में अपनी यात्रा को मोदी आगे बढ़ाते हैं और भारत का नेतृत्व करते हैं। देश की आाजादी के समय हमारे महापुरूषों ने जो सपने देखे थे वह सपने आज मोदी के नेतृत्व में पूरे हो रहे हैं। आज शासन की योजनाओं के माध्यम से हम समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन होते हुए देख रहे हैं। मोदी ने कहा था कि सामार्थ्यवान ही अपनी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकता है। श्रम शक्ति के बल पर ही हम वैभवशाली बन सकते हैं। सामार्थ्यवान वही होगा जहां एकता होगी। विकसित भारत के निर्माण का, विरासत के प्रति सम्मान का, आपसी एकता का, अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी का और हर व्यक्ति अगर अपने स्तर से प्रयास करे तो आत्मनिर्भर भारत बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, युवाओं के लिए मुद्रा योजना, किसान बीमा योजना यानि समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए अनेक योजनाएं शुरू की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो हमारे लिए सौभाग्य बात है कि भारत आज इंग्लैण्ड की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर पांचवी अर्थव्यवस्था बना है। आज प्रदेशभर में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए मोदी जी का परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है।







