श्रीमद् भागवत के अंतिम दिवस आयोजक कर्ता व श्रोताओं ने व्यास जी को दी भावभीनी विदाई
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस कथा में व्यास आचार्य पंडित भारत भूषण गैरोला शास्त्री जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की 8 पटरानीयां हुई जिनका नाम रुकमणी, सत्यभामा, जामवंती, कालिंदी, मित्रविंदा, लक्ष्मणा, भद्रा, सत्या और भौमासुर के बंधन से 16100 कन्याओं को मुक्त किया उन कन्याओं को जब उनके घर जाने को कहा उन कन्याओं ने कहा कि अब हमारे घर वाले और संसार दोनों हमें स्वीकार नहीं करेगा इसलिए अब हम संसार को मुख दिखाने की लायक नहीं है मेरे भगवान ने उन 16100 कन्याओं से भी विवाह किया संसार जिसको ठुकराता है मेरे भगवान उसे अपनाते हैं इसी कारण मेरे भगवान के कुल मिलाकर 16108 विवाह हुए।
आचार्य श्री ने बताया कि भगवान दीनबंधु है दीनों पर दया करने वाले हैं और आज मेरे भगवान ने सुदामा की समस्त दरिद्रता का हरण किया आचार्य भारत भूषण गैरोला शास्त्री ने बताया कि ब्राह्मण सुदामा ने निर्धनता के श्रापित चन्ने खा करके अपने आप गरीब बन गए और द्वारिकाधीश को राजा बना दिया मेरे भगवान ने आज इस ब्राह्मण सुदामा के इस उपकार का बदला चुकाकर उन्हें महलों का सुख दिया। व्यास जी ने बताया कि जब संत और ब्राह्मणों का अपमान किया जाता है इंसान तो क्या भगवान के वंशजों को भी उसका फल भुगतना पड़ता है संतो के श्राप से भगवान के वंशज आपस में लड़ झगड़ कर के समाप्त हो गए मेरे भगवान को एक ब्याद ने बाण मारी पुज्य व्यास जी ने बताया कि वह ब्याद कोई और नहीं वह त्रेता युग का बाली था भगवान ने उसको वचन दिया था कि जिस तरह त्रेता युग में मैंने आपको छुप कर बाण मारा द्वापर युग में जब मैं कृष्ण बनकर आऊंगा तब आप मेरे मौत के कारण बनेंगे भगवान ने आज अपना यह वचन भी पूरा किया आचार्य श्री ने बताया कि भगवान अपने भक्तों की इच्छा अवश्य पूरी करते हैं भगवान के स्वधाम जाने पर सभी की आंखें नम हुई थी।
आचार्य वीरेंद्र कोठारी ,आचार्य आशीष कोठारी जी,ने यज्ञ को निर्विघ्नता से परिपूर्ण किया व्यास जी ने यज्ञआचार्य व उपाचार्य का भी अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया साथ ही अपने साथ संगीत में बृजमोहन रतूड़ी, राजेश पैन्यूली, अरविंद पैन्यूली का भी आभार व्यक्त किया व्यास जी ने आयोजक परिवार श्रीमती कुमला देवी, उनके पुत्र श्रीमान राजेंद्र नेगी, सरस्वती नेगी, नरेंद्र नेगी, कविता नेगी, सतेंद्र नेगी, रजनी नेगी, और उनकी समस्त पुत्र पुत्रियों को व्यास जी ने बधाई दी साथ ही उनके दामाद श्रीमान भूपेंद्र सिंह बिष्ट, उर्मिला बिष्ट आयुष एवं अक्षत को की बधाई एवं आशीर्वाद दिया श्रीमती कुमला देवी की पौत्री आसीमा नेगी को भी व्यास जी ने आशीर्वाद दिया श्रीमान बलवीर सिंह नेगी सहित पारिवारिक जनों को खूब आशीर्वाद दिया इस मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर, स्टेट कोऑर्डिनेटर जागृति नवानी, देवेश्वरी, रीना, अंजू, ममता, योजना, दीपाली ,स्नेह रेखी, सुंदरी पेटवाल, प्रभा जुयाल, शांति रावत,राधा, आदि गणमान्य लोगों ने कथा का आनंद लिया और सभी ने व्यास जी को विदाई दी विदाई के समय सभी की आंखें नम रही







