मंसूरपुर के बोपाडा निवासी युवक के पेट से निकले स्टील के 63 चम्मच
मुजफ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. भोपा रोड स्थित इवान मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से 63 स्टील की चम्मच निकालीं. डॉक्टर के मुताबिक, मरीज की हालत अब भी गंभीर है. जानकारी के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय नशे का आदी है. इसके चलते विजय के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि शामली में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में विजय लगभग एक महीना रहा. यहां उसकी तबीयत बिगड़ी, तो परिजन उसे मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान विजय के पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलीं. इसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. हालांकि ऑपरेशन के बाद भी विजय की हालात अब भी नाजुक है. पेट मे इतनी संख्या में चम्मच का मिलना एक रहस्य बना हुआ हैं. हालांकि यह जांच का विषय होगा कि आखिर विजय के पेट में 63 चम्मच कैसे गई. मगर यह बात सत्य है की विजय अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है और उसके पेट से निकली. ये चम्मच भी उसके परिजनों के पास ही है वहीं इस मामले में डॉक्टर से बात की गई तो डॉक्टर ने कहा कि उसके लिए सबसे पहले मरीज की जान बचाना है.







