(न्यूज़ डेस्क) : हिन्दू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती हैं. मान्यता है कि नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में जो सच्चे मन और पूरी पवित्रता के साथ मां दुर्गा की पूजा करता है उसकी तमाम परेशानियां खत्म हो जाती है. शारदीय नवरात्रि पर इस बार मां हाथी पर सवार होकर आएंगी. मान्यता है कि जब नवरात्रि की शुरुआत रविवार या सोमवार से होती है तो मां का आगमन हाथी पर होता है. हाथी को देवी दुर्गा का शुभ वाहन माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार मां जब हाथी पर सवार होती हैं तो देश में सुख-समृद्धि आती है. नवरात्रि में चांदी का छोटा सा हाथी खरीदकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रखने से बरकत आती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है. इससे इंसान की आर्थिक स्थिति भी काफी सुदृड़ होती है. 

#navratri2022 ,