(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत को गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच जीत लिया. वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली काफी इमोशनल नजर आए. उन्होंने इसे विश्व कप के सफर को लेकर एक भावुक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी तमाम क्रिकेट प्रेमियों की तरह बेहद निराश नजर आए. उन्होंने ट्विटर पर टीम के साथ अपने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े नजर आ रहे हैं. विराट ने लिखा, 'हम अपने सपने को हासिल किए बिना ही दिलों में निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया को छोड़ रहे हैं लेकिन हम एक ग्रुप के रूप में कई यादगार पलों को वापस ले जा रहे हैं. हम यहां से बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं.' हमारे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद जो स्टेडियम में हमारा समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आए. इस जर्सी को पहनकर और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने में हमेशा गर्व महसूस होता है’.

We leave Australian shores short of achieving our dream and with disappointment in our hearts but we can take back a lot of memorable moments as a group and aim to get better from here on. pic.twitter.com/l5NHYMZXPA

— Virat Kohli (@imVkohli) November 11, 2022