IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा
(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा, टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर (29 रन) और रविचंद्रन अश्विन (42 रन) ने नाबाद पारियां खेलकर ये जीत दिलाई. इस मैच में टीम इंडिया को 145 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर समेटी. इसके बाद अपनी पहली पारी में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 231 रन ही बना सकी. दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने भारत की दूसरी पारी के दौरान एक ऐसी पारी खेली जिसने भारत को जीत दिलाने का काम किया. अश्विन ने 62 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 1 छक्का और 4 चौके शामिल रहे. अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए नाबाद 71 रन की साझेदारी की जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया. बता दें कि अश्विन ने अपनी 42 रन की पारी के दौरान टेस्ट करियर में 3000 रन भी पूरे कर लिए. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 400 विकेट का डबल धमाका करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज ऑलराउंडर बन गए हैं.
#IND vs BAN,







