मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): शाहपुर में भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव सत्येंद्र प्रधान व ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों की फसल को नष्ट कर रहे आवारा पशुओं को पकड़कर ब्लॉक कार्यालय में बंद कर दिया लगभग एक दर्जन पशुओं को ब्लॉक कार्यालय में लाकर छोड़ दिया। ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने कहा कि  पुलिस व प्रशासन को 11 दिन पहले भारतीय किसान यूनियन द्वारा ज्ञापन देकर  किसानों की फसल को नष्ट कर रहे इन पशुओं को पकडऩे की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया जिसके चलते उन्होंने दिए गए 25 दिसंबर का समय पूरा होने के बाद आज खेतों में फसलों को खा रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर ब्लॉक कार्यालय में बंद कर दिया है।

भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव सत्येंद्र प्रधान ने बताया कि 2 जनवरी से भारतीय किसान यूनियन गांव दर गांव इन आवारा पशुओं को पकडऩे का काम करेगी जिन्हें ब्लॉक कार्यालय के अलावा सरकारी स्कूल पंचायत घरों व सरकारी भवनों में लाकर छोड़ा जाएगा। ब्लॉक से पशुओं का छोड़ा ना जाए इसके लिए किसान ब्लॉक पर पहरेदारी कर रहे है।  इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव सत्येंद्र प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल हडोली, मोमिन त्यागी, जितेंद्र  सौरम, अजीत सिंह, मांगेराम रसूलपुर जाटान, तहसील सचिव जितेंद्र  सोरम,  सुधीर प्रधान गोयला, नीरज मुखिया, कवरपाल, बबलू सोरम, प्रवीन त्यागी, आदेश त्यागी दिनकरपुर, बृजपाल सैनी, उमेश त्यागी धनायन, धनसिंह काकडा आदि किसान मौजूद रहे।

#stray animals,