Ind Vs Aus: टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीता नागपुर टेस्ट, अश्विन के आगे बेबस नजर आए कंगारू बल्लेबाज
(स्पोर्ट्स डेस्क): नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कंगारू टीम न तो बल्लेबाजी में दम दिखा पाई और ना ही गेंदबाजी में. पूरे मैच में टीम इंडिया का दबदबा नजर आया.
दूसरी पारी में भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का कमाल देखने को मिला. अश्विन ने अपनी 12 ओवरों की गेंदबाजी में 37 रन देते हुए 5 खिलाड़ियों के विकेट अपने नाम किए. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ एक छोर से टिके रहे, लेकिन कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनका साथ देते हुए नजर नहीं आया. भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट जबकि अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया. मैच के तीसरे दिन दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी हुई और एक सेशन में ही पूरी टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर सिमट गई। स्टीव स्मिथ एक छोर पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 17 रन बनाने वाले लाबुशेन टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले जडेजा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया.
पहली पारी में 177 रन पर सिमटने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में अश्विन ने उस्मान ख्वाजा (5) को विराट कोहली के हाथों लपकवाकर उसे पहला झटका दिया. लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर एक बार फिर नाकाम रहे और अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. इससे पहले जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (17) को पवेलियन भेजा. मैट रेनशॉ (2) को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया और अगले ओवर में पीटर हैंडस्कांब (छह) को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 52 के स्कोर पर लौट चुकी थी और मैच का नतीजा आज ही निकलने की संभावना प्रबल हो गई थी. एलेक्स कारी (10) के रूप में अश्विन ने पांचवां विकेट लिया.
#India vs Australia 1st Test, #teamindia, #India Vs Australia ,







