(बॉलीवुड डेस्क) : इस शुक्रवार कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर शहजादा बनकर छा जाने के लिए तैयार हैं। सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है। खबर है कि शहजादा को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिक्शन की तरफ से यूए सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। इस फिल्म को 145.27 मिनट  यानी 2 घंटे, 25 मिनट 27 सेकंड के  रन टाइम के साथ पास किया गया है। बता दें कि कार्तिक आर्य्न की यह फिल्म अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठप्रेमुलु का हिंदी रीमेक है। कार्तिक आर्यन की शहजादा पहते तो सिनेमाघरों में 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर पठान की सुनामी को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। अब यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होनी है।

#Karthik Aryan, #Shehzada,