स्वास्थ्य विभाग के लिए अपूरणीय क्षति, नहीं रहे डॉक्टर डीपी नवानी
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): स्वास्थ्य विभाग के लिए अपूरणीय क्षति | नहीं रहे डॉक्टर डीपी नवानी आज सुबह 4:50 बजे ली आखरी सांस। डॉक्टर साहब की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान 232 इंदिरा नगर बसंत बिहार से हरिद्वार समय 1:00 बजे अंतिम यात्रा ले जाई जाएगी। गत एक सप्ताह से सीनर्जी अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा था 2 दिन पूर्व ही अपने निवास स्थान में आए और आज प्रातः बैकुंठ धाम सिधार गए। एनर्जी अस्पताल के ओनर डॉक्टर कृष्णावतार, डॉक्टर सीमा ने बहुत दु:ख जताया अंतिम दर्शन के लिए डॉक्टर जयंत नवानी, डॉक्टर निशांत नवानी, डॉक्टर महेश कुडियाल, डॉक्टर डीएम काला, डॉ नौटियाल, डॉ सभरवाल, डॉ उमेश जोशी, डॉक्टर घींडियाल ,आचार्य भारत भूषण गैरोला, सहित देहरादून की जानेमाने सभी डॉक्टरों ने आकर के श्रद्धांजलि दी और स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए इसी अपूर्णीय क्षति कहा सभी ने पारिवारिक जनों के सहित उनकी धर्मपत्नी "उत्तराखंड कोऑर्डिनेटर " मेडम जागृति नवानी को इस असहनीय दुख को सहन करने की सांत्वना दी







