देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): कैंट विधानसभा, प्रेमनगर कांवली मंडल युवा मोर्चा द्वारा राज्य की धामी सरकार द्वारा बनाये गए नकल विरोधी कानून के समर्थन में युवाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं  कैंट विधायक सविता कपूर , युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट , प्रभारी संकेत नौटियाल उपस्थित रहे ।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य के हित के लिए जरूरी था और आने आले समय मे युवाओ को इसका फायदा भी मिलेगा , हमारी सरकार नौजवानों के रोजगार के और अधिक अवसर देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी । कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा हम सब मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते है और आज बहुत बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना संदेश एवं धन्यवाद भी दिया है  इस सफल आयोजन के लिए युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु गोगिया सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई भी देती हूं ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र बिष्ट, प्रभारी संकेत नौटियाल, रमेश चंद्र काला, अंजू बिष्ट,  राजेन्द्र ढिल्लों, पारस गोयल, सागर चावला, विनोद रावत , सूरज सिंह बिष्ट, आकाश कुमार, राकेश नेगी, स्पर्श आदि लोग मौजूद रहे ।

#anti copying law, #cmpushkarsinghdhami, #pushkarsinghdhami, #cmdhami, #dehradunnews, #uttarakhandnews ,,,