IND vs AUS: इंदौर में इतिहास रच सकते हैं अश्विन !
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 से 5 मार्च तक इंदौर के होलकर मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक ऐतिहासिक कमाल कर सकते हैं . दरअसल, टीम इंडिया के खतरनाक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का एक 'महारिकॉर्ड' ध्वस्त कर देंगे. टीम इंडिया के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर दूसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट्स लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन दिल्ली टेस्ट मैच में यदि 2 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट्स लेने के मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए कपिल देव ने 687 इंटरनेशनल विकेट्स झटके हैं, जबकि अश्विन के नाम अभी 686 इंटरनेशनल विकेट्स लेने का रिकॉर्ड है.
#IND vs AUS, #IND vs AUS 3rd Test, #Raswin,







