(बॉलीवुड डेस्क): एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का पोस्टर फैंस के साथ शेयर कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस बेसब्री से प्रभास और दीपिका की जोड़ी देखने के लिए सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. साउथ के बाहुबली स्टार प्रभास और बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण एक साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं. सिर्फ ये ही नहीं बल्कि फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी होंगे. 'प्रोजेक्ट के' प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए तक जाएगा. इस साइंस फिक्शन फिल्म को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. 

महाशिवरात्री के मौके पर दीपिका पादुकोण ने फैंस को तोहफा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें तीन लोग गन पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म के साथ 12.01.24 लिखा हुआ है, जो कि प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म प्रॉजेक्ट के है. इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस ने भी अपना रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. फिल्म की बात करें तो 'प्रोजेक्ट के' को नाग अश्विन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जो 2018 के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जीवनी नाटक 'महानती' को निर्देशित करने के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी पहली बार फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है

#Project K, #Deepika Padukone and Bahubali star Prabhas, #Deepika Padukone and Prabhas,