एंटी करप्शन टीम ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। एंटी करप्शन टीम ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला चिकित्सालय में हो रही रिश्वतखोरी और कार्य में निष्क्रियता के विषय में अवगत कराते हुए सरकार से मांग की है कि जिला चिकित्सालय में हो रहे भ्रष्टाचार को तुरन्त रोक दिया जाए अन्यथा एन्टी करप्शन की टीम भ्रष्टाचारियों को सबूत के साथ जेल भिजवायेगी। एंटी करप्शन की टीम ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जिला चिकित्सालय में बड़े स्तर पर रिश्वतखोरी चल रही है। चिकित्सालय का अधिकतम स्टाफ पीडि़त मरीजों से पैसे उतारने में लगे हैं। एक्स-रे विभाग और अल्ट्रासाउंड विभाग में यदि कोई मरीज स्टाफ की मर्जी के पैसे दे देते है, तो उन मरीजों के एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड समय पर कर दिए जाते हैं और पैसे ना देने पर पीडि़त मरीजों को कई-कई दिनों तक चक्कर कटवा दिये जाते हैं। चिकित्सालय में मरीज को भर्ती करने पर डॉक्टर द्वारा चिकित्सालय के अंदर की दवाइयां कम और बाहर के स्टोर से दवाइयों का पर्चा अधिक लिखते हैं, जबकि सभी दवाइयां सरकार द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जाती हैं।
#Dr. Sanjeev Balyan, #Union Minister of State Dr. Sanjeev Balyan,







