खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): नाम-निशान पर चुनाव आयोग के फ़ैसले के बाद से महाराष्ट्र की राजनीती में पिछले दिनों खींचतान का जो दौर शुरू हुआ. वो अब तक खत्म होता नहीं दिख रहा है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना के तौर पर मान्यता देते हुए पार्टी का चुनाव निशान ‘धनुष बाण’ को भी उसे आवंटित कर दिया था. अब इसी मसले पर ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शिवसेना का नाम और निशान शिंदे गुट को देने के फैसले के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले का विरोध करते हुए याचिका दायर कर दी है, शिवसेना का चुनाव चिन्ह इस वक्त महाराष्ट्र में सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है. जब से चुनाव आयोग का फैसला शिंदे गुट के पक्ष में आया है तब से ठाकरे गुट के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना' नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान' आवंटित किया था. अब इस मसले पर महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से गर्मा चुकी है.

#Supreme Court, #Uddhav Thackeray, #Shiv Sena Symbol, #Maharashtra Political Crisis,