कुख्यात माफिया अतीक अहमद अपने बेटे के अंतिम संस्कार में नहीं हो पायेगा शामिल
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पांच लाख के इनामी अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। असद के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है आज असद के नाना और मौसा असद का शव झांसी से प्रयागराज लेकर आएंगे. बुराई का अंत बुरा ही होता है. न जाने कितने ही लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की कब्र को उसके बाप की तीन मुठ्टी मिटटी भी नहीं नसीब होगी. नैनी जेल में पुलिस रिमांड पर रखा गया अतीक अहमद अपने बेटे के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पायेगा. बेटे असद की मौत के बाद अतीक अहमद पूरी तरह से टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान अतीक अहमद कई बार रोया. कहा अब तो हम मिट्टी में मिल गए हैं. सब मेरी गलती है, असद की कोई गलती नही थी. असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था. असद अहमद प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था. सीसीटीवी में भी वह कैद हुआ था. असद के साथ ही हत्याकांड में शामिल गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया था. दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था. 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में दिन दहाड़े उमेश पाल की हत्या अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने कर दी थी. पुलिस ने अतीक अहमद उसके बेट असद और भाई अशरफ सहित 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. घटना के मुख्य आरोपियों में से अतीक और अशरफ नैनी जेल में पुलिस रिमाडं में है. अतीक के शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और अरबाज को पहले ही पुलिस ने मार गिराया था
#Atique Ahmed, #upnews, #Asad Encounter, #Umesh Pal Murder Case,







