(बॉलीवुड डेस्क): फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है। इस पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। रामनवमी के अवसर पर मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर में राम के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और बजरंग के रूप में देवदत्त नजर आए। इस पोस्टर को देख एक बार फिर 'आदिपुरुष' को लेकर बहस शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और कलाकारों पर मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के पोस्टर से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म मेकर ने हिंदी धार्मिक किताब ‘रामचरितमानस’ के किरदारों को गलत तरीके से पेश किया है। बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नए रिलीज हुए पोस्टर ने हिंदू धार्मिक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस फिल्म में श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता और बजरंगबली दिखाई दे रहे हैं. कई सारे यूजर्स मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं कि इस पोस्टर में कुछ चीजें गलत दर्शाई गई हैं.

#Adipurush, #Prabhas and Kriti Sanon,