महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बीजेपी गठबंधन की बंपर जीत
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में भाजपा–शिवसेना महायुति बढ़त बनाए हुए है। गुरुवार को हुए मतदान के बाद आज मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. यह चुनाव न केवल स्थानीय निकायों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य की सत्तासीन महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए अपनी जमीनी पकड़ साबित करने का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है.बीएमसी चुनाव में शानदार जीत पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण साहेब से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी. फडणवीस ने कहा कि आपके नेतृत्व में संपूर्ण महाराष्ट्र में जो जीत हासिल हुई है, वह एक ऐतिहासिक जीत है,. इसलिए आपका मन से अभिनंदन.
दिल्ली में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने नकारात्मक राजनीति करने वालों को करारा जवाब दे दिया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में मिली जीत देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने दोनों नेताओं के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत संगठन और नेतृत्व की मजबूती को दिखाती है. बीजेपी नेता ने बताया कि हाल ही में पार्टी ने केरल में भी नगर निगम चुनाव जीते हैं. इसके अलावा बिहार में भी बीजेपी को चुनावी सफलता मिली है, जो पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन को दर्शाता है.
#MaharashtraLocalElectionResult #BMC #BMCElectionResults,






