खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी नेताओं पर मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिजनों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने अपने संबोधन के दौरान एक बीजेपी उम्मीदवार का भी जिक्र किया. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता अब मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं. कर्नाटक में चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इस बीच भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच जुबानी हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के चित्तापुर से उम्मीदवार, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पसंदीदा हैं। उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग से साजिश की बात साफ है। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है और अब विपक्ष की हत्या की भी साजिश सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं. बीजेपी इस स्तर तक गिर गई है कि वह मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या करवाना चाहती है. बीजेपी को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है इसलिए वह परेशान है. 

#Congress,#BJP,#RandeepSinghSurjewala, #KarnatakaAssemblyElection,#KarnatakaElection, #MallikarjunKharge,#CongressAllegation,