शाहरूख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को होगी रिलीज
(बॉलीवुड डेस्क): शाहरूख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। यह फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है। इसमें हिंदी, तमिल और तेलुगु शामिल है। फिल्म का निर्माण गौरी खान कर रही हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ से इंस्पायर्ड है, जो कमल हासन की फिल्म ‘ओरु कैदियिन डायरी’ रीमेक थी। अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने इन फिल्मों पिता और पुत्र का डबल रोल किया था। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ में पिता और पुत्र का डबल रोल करते नजर आएंगे। फैंस में इसे लेकर काफी उत्सुकता है। ट्विटर पर इसे अब तक 1 लाख 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया है। यह 17 सेकंड का है। इसमें एक व्यक्ति को कूदते हुए देखा जा सकता है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
#Jawan,#ShahRukhKhan,







