(स्पोर्ट्स डेस्क) : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दो विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में हैदराबाद ने छह विकेट खोकर 217 रन बनाए और मैच चार विकेट से जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम गेंद पर अब्दुल समद के छक्के से जीत हासिल की। हैदराबाद को 10 मैचों में चौथी जीत मिली, जिससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. हैदराबाद टीम अब पॉइंट्स-टेबल में 9वें नंबर पर आ गई है. अगर बात करें मैच की तो बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंदों पर 35रनों की पारी खेली। टीम की तरफ से जोस बटलर ने 59 गेंदों पर धमाकेदार पारी खेली। वह 95 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें कुल 10 चौके औक 4 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 66 रनों की पारी खेली। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद को अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत थी और गेंद संदीप शर्मा को थमाई गई. अब्दुल समद ने दूसरी गेंद पर छक्का लगा दिया. पारी की अंतिम गेंद पर 5 रन की जरूरत थी लेकिन अब्दुल समद लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया. मैच में रोमांच लौट आया और फिर अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत अच्छी रही. अभिषेक शर्मा ने अनमोलप्रीत सिंह के साथ 51 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. उन्होंने 34 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, अनमोल ने 25 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी 29 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हेनरिक क्लासेन ने 12 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 26 रन बनाए. फिर ग्लेन फिलिप्स और अब्दुल समद ने बाकी बची कसर पूरी कर दी. रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए.

#RRvsSRH,#IPL2023,#Sunrise Hyderabad,#Rajasthan Royals,