अतुल कपूर बने विराट हिंदू सम्मेलन के संयोजक
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): देहरादून के इंदिरा नगर सीमाद्वार क्षेत्र में हिंदू सम्मेलन के आयोजन हेतु क्षेत्र के वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निश्चित हुआ कि आगामी 1 फरवरी को दशहरा ग्राउंड केदार पार्क में हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा और सर्वसम्मति से अतुल कपूर को कार्यक्रम हेतु संयोजक चुना गया ।
इस अवसर पर प्रांत व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल ने हिंदू सम्मेलन को भव्य रूप देने और सफल बनाने के लिए सबके सामने विचार रखे और बताया कि ये सिर्फ संघ का सम्मेलन नहीं इसमें हर हिन्दू अपने आप जुड़ रहा है और भव्य रूप देने के लिए अपना प्रयास कर रहा है ।
संयोजक अतुल कपूर ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर इसको भव्य और ऐतिहासिक बनाना है क्योंकि ऐसा सम्मेलन क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रहा है कार्यक्रम में हिंदू सभ्यता और सनातन विचारों को आगे रखना है । इस अवसर पर वरिष्ठ मदन मोहन चौबे और अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
#RSS #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,






